कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय के दिल्ली आवास और तीन अन्य स्थानों पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर निराशा जताई है। एक निजी बैंक को हुए कथित नुकसान के सिलसिले में यह छापेमारी की गई। बनर्जी ने रॉय को ‘‘काफी सम्मानित’’ व्यक्ति बताया और कहा कि इस तरह की छापेमारी ‘‘निराशाजनक’’ है।
बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘डॉ. प्रणय रॉय के घर पर छापेमारी से निराश हूं। वह काफी सम्मानित व्यक्ति हैं। निराशाजनक परिपाटी।’’ एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने रॉय, उनकी पत्नी राधिक और आरआरपीआर होल्डिंग्स के खिलाफ आईसीआईसीआई बैंक को कथित तौर पर 48 करोड़ रूपये रूपये का नुकसान पहुंचाने के लिए मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि एजेंसी ने राष्ट्रीय राजधानी और देहरादून में चार स्थानों पर छापेमारी की।