देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारतीय जनता पार्टी के गोर्खा प्रकोष्ठ के प्रदेशीय सम्मेलन में शामिल हुए। अपने सम्बोधन में प्रदेशभर से आए गोर्खा समाज के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड एवं गोर्खाली समाज सांस्कृतिक रूप से समान हैं। हमारा आपस में रोटी-बेटी का रिश्ता है। उन्होंने कहा कि फील्ड मार्शल मानेकशॉ ने एक बार कहा था कि अगर कोई कहता है कि मैं मरने से नहीं डरता तो, या वह झूठ बोलता है या वह गोर्खा है। गोरखालियों के बहादुरी के किस्से दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं।
विभिन्न मांगों को लेकर गोर्खा समाज द्वारा मुख्यमंत्री श्री रावत को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिस में सेना और सैनिक बल में भर्ती के लिए गोर्खा के बच्चों के लिए भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन किये जाने एवं प्रदेश में ब्रांच रिक्रूटमेंट ऑफिस कार्यालय की स्थापना सहित अन्य मांगे पर शामिल हैं।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गोर्खा समाज को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार द्वारा गोर्खा समाज के उत्थान एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट, विधायक श्री गणेश जोशी, गोर्खा प्रकोष्ठ (भाजपा) के प्रदेश संयोजक श्री टी.डी. भूटिया सहित प्रदेशभर से आए हैं गोर्खा समाज के लोग उपस्थित थे।