देहरादून: जिलाधिकारी एस ए मुरूगेसन तथा मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत द्वारा जनपद के विभिन्न नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों की प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के पूरे किये गये सत्यापन कार्य के विवरण को तात्कालिक रूप से शासन को प्रेषित करने तथा जिन आवेदनों का सत्यापन करना बाकी रह गया है उनका शीघ्रता से सत्यापन करते हुए विवरण प्रेषित करने के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत ने कहा कि 13 जुलाई से 25 जुलाई 2017 तक प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत जो डिमान्ड सर्वे किया गया था उसमें कितने आवेदन सामने आये तथा उनमें से कितनो का सत्यापन हो पाया, उनकी आख्या प्रस्तुत करें, साथ ही जिन नगर पालिकाओं ने सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लिया है वे अपनी रिपोर्ट अनन्तिम रूप से शासन को प्रेषित करें तथा सप्ताह के अन्दर शेष आवेदनों का सत्यापन करते हुए अन्तिम रूप से निर्मित विवरण का 11 अगस्त 2017 तक एमआईएस करते शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिये। इस अवसर जनपद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी उपस्थित थे।