देहरादून: जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियो को निर्देश दिये कि वे अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत जिन लाभार्थियों को जमीन आंवटित हो चुकी है उनके प्रस्ताव शीघ्रता से दें तथा जिन लाभार्थियों को दूसरी जगह जमीन दी जानी है, उसको तुरन्त सर्च करें ताकि यदि भूमि से सम्बन्धित कोई ऐसे मामले सामने आते हैं जिनका समाधान शासन स्तर पर होना है, ऐसे प्रकरणों को शासन के लिए प्रेषित करें। उन्होने योजना के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को सम्मिलित करने तथा योजना प्रगति की सूचना तुरन्त जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जी.ए रावत, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्युष सिंह, विकासनगर जितेन्द्र कुमार, डोईवाला कुसुम चैहान, ऋषिकेश हरिगिरि गौस्वामी, चकराता बृजेश कुमार, परियोजना निदेशक राजेन्द्र रावत सहित सम्बन्धित विकासखण्ड अधिकारी उपस्थित थे।