देहरादून: संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर में जिलाधिकारी/अध्यक्ष जनपदीय रेडक्रास सोसाईटी एस.ए मुरूगेसन ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए रेडक्रास द्वारा संचालित प्रधानमत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन किया। देहरादून 17 जून 2017 संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर में जिलाधिकारी/अध्यक्ष जनपदीय रेडक्रास सोसाईटी एस.ए मुरूगेसन ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए रेडक्रास द्वारा संचालित प्रधानमत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जानते हैं अधिकतर ब्रांडेड दवाईंया भारत में अधिक मूल्य पर विक्रय की जाती है, जिस कारण भारत की जनसंख्या का एक बड़ा भाग जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा है ऐसी उच्च मूल्यों वाली दवाओं को क्रय करने में असमर्थ रहता है। उन्होने कहा चूंकि दवाएं खरीदनी अनिवार्य होती हैं, जिसके चलते चिकित्सा/मेडिकल बिल की वजह से जनसंख्या का बड़ा भाग गरीबी रेखा से नीचे चला जाता है। उन्होने कहा कि इसी को मद्देनजर रखते हुए भारत सरकार द्वारा उचित गुणवत्ता वाली तथा निर्धनों के पंहुच में रहने वाली जेनरिक दवाईयों को बहुत कम मूल्य पर उपलब्ध कराये जाने के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र खोले जा रहे हैं। उन्होने कहा कि हमें आशा है कि इन जन औषधि केन्द्रों के खुलने से लोगों को सस्ती दरों पर गुणवत्ता वाली दवाएं उपलब्ध हो पायेंगी, जिससे गरीब लोग भी बेहतर इलाज करा पाने में सक्षम हो पायेंगे। उन्होेने रेडक्रास सोसाईटी के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी कि जनपद में सभी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केन्द्रांे पर इसी तरह के जन औषधि केन्द्र खोले जायें, जिससे बड़ी आबादी को इसका लाभ प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर महानिदेशक स्वास्थ्य डाॅ डी.एस रावत ने कहा कि जनपद में यह 5 वां जन औषधि केन्द्र खोला गया है तथा आगे भी इस तरह के अन्य केन्द्र आवश्यकतानुसार खोले जायेंगे। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, रेडक्रास सोसाईटी, विभिन्न गैर सरकारी संगठनों तथा जिला स्तरीय सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ जन औषधि केन्द्रों के बारे में लोगों को जागरूक करने तथा इस ओर सभी नई पहल को शामिल किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड रेडक्रास सोसाईटी के चैयरमैन/पूर्व विधायक मसूरी रंजीत वर्मा, पूर्व महानिदेशक स्वास्थ्य डाॅ आर.पी भट्ट, संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर की प्रधानाचार्य डाॅ भारती गुप्ता, सलाहकार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ नूतन भट्ट व डाॅ दयाल शरण, समाज सेवक मोहन खत्री सहित भारतीय रेडक्रास सोसाईटी जनपद देहरादून की शाखा के सचिव डाॅ एम.के अंसारी, संचालक जितेन्द्र बुटोइया आदि उपस्थित थे।