नई दिल्ली: वरिष्ठ नौकरशाह और पूर्व केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि को भारत का नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक नियुक्त किया गया है. वहीं चुनाव आयोग में आयुक्त के एक खाली पद पर नियुक्ति को लेकर भी फैसला लिया गया. सुनील अरोड़ा नए चुनाव आयुक्त होंगे. गुरुवार शाम को नौकरशाही भारी में फेरबदल देखने को मिले. इसी क्रम में सरकार ने अनीता कारवल को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) का चेयरपर्सन नियुक्त किया है.
गुरुवार को ही गृह सचिव के पद से इस्तीफा देने वाले राजीव मेहर्षि वर्तमान सीएजी शशिकांत शर्मा की जगह लेंगे. इसके साथ डिप्टी सीएजी के पद पर रंजन कुमार घोषे की नियुक्ति की गई है. पूर्व आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा चुनाव आयुक्त बनाए गए हैं.
Former home secretary Rajiv Mehrishi appointed Comptroller and Auditor General of India (CAG) (file pic) pic.twitter.com/Bcc2GGNwZu
— ANI (@ANI) August 31, 2017
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने एक आदेश में कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्त किया गया है. अनीता गुजरात कैडर की अधिकारी हैं। उन्हें राजेश कुमार चतुर्वेदी के स्थान पर नियुक्त किया गया है. चतुर्वेदी अब राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी के महानिदेशक होंगे. कुमार, झारखंड कैडर के अधिकारी हैं. उन्हें अंजुलि चिब दुग्गल के स्थान पर नियुक्त किया गया है जो आज सेवानिवृत्त हो गईं.