देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून के एक स्थानीय होटल में प्रांतीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संघ के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि बहुत से चिकित्सक ऐसे हैं, जिन्होंने अपने कार्यस्थल के रूप में पर्वतीय क्षेत्रों चुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि ’’मैं ऐसे चिकित्सकों का दिल से अभिनन्दन करता हूं’’।
प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सा एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने चिकित्सा संघ को कहा कि वह ऐसा फार्मूला बताए कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में डॉक्टर पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि हमारे अस्पतालों में आई.सी.यू. वार्ड की कमी है, उनकी कोशिश है कि जिला अस्पतालों एवं सामुदायिक चिकित्सा केंद्रों में कम से कम 2 बिस्तर का आई.सी.यू. होना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया।
10 comments