नई दिल्ली: फिंगर प्रिंट ब्यूरो के निदेशकों का दो दिन का सम्मेलन हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन, करनाल में आयोजित किया जा रहा है। इसका आयोजन राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो द्वारा 30-31 मार्च, 2017 को हरियाणा पुलिस के सहयोग से किया जाएगा।
इस अवसर पर कारागार विभाग के पुलिस महानिदेशक श्री यशपाल सिंघल मुख्य अतिथि होंगे। हरियाणा के डीजीपी डा. केपी सिंह और एनसीईआरबी के डायरेक्टर डा. ईश कुमार सम्मेलन को संबोधित करेंगे। विभिन्न फिंगर प्रिंट ब्यूरो के सौ से अधिक प्रतिनिधि सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। एनसीईआरबी के वरिष्ठ अधिकारी और राज्यों/संघ शासित प्रदेशों के पुलिस अधिकारी भी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे।
सम्मेलन के दौरान फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों द्वारा अद्यतन जानकारी, अनुसंधान आलेख, क्षमता निर्माण, अनुसंधान और विकास, फिंगर प्रिंट ब्यूरो संबंधी प्रशासनिक मामलों और अन्य कानूनी मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन के अंतिम दिन 31 मार्च, 2017 को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सूर्यकांत मुख्य अतिथि होंगे।
13 comments