ठाणे: पुलिस ने मोस्ट वांडेट आतंकी दाऊद इब्राहिम के छोटे भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस का कहना है कि इकबाल के दाऊद से संबंधों की जांच होगी. पता लगाया जाएगा कि क्या फिरौती के धंधे में दाऊद का सीधा दखल था? हालांकि फिरौती रैकेट चलाने वाला इकबाल दाऊद के नाम का इस्तेमाल कर रहा था.
इकबाल को जबरन उगाही और धमका देने के आरोप में ठाणे की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने गिरफ्तार किया है. ठाणे पुलिस ने इकबाल के अलावा 3 और लोगों को भी गिरफ्तार किया है. अब ठाणे पुलिस मामले की विस्तार से जांच कर रही है. खास बात ये भी है कि इकबाल को गिरफ्तार किया है लंबे समय से गुमनाम रहने वाले सुपरकॉप प्रदीप शर्मा ने.
ठाणे पुलिस ने आज इकबाल और उसके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की. ठाणे पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा कि इकबाल कासकर को उसकी बहन हसीना पारकर के घर से गिरफ्तार किया गया. तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ हो रही है.
#Thane: Dawood's brother #IqbalKaskar,co accused Mumtaz&Israr produced in Police Commissioner's office; they were arrested in extortion case pic.twitter.com/evZIjgJqiB
— ANI (@ANI) September 19, 2017
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि दाऊद इब्राहिम का भी फिरौती के रैकेट से संबंध है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने ये कहकर भी चौंकाया कि कुछ नेताओं, कार्पोरेटर्स के भी इसमें शामिल होने का संदेह है. हम इस दिशा में पूरी जांच कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि लोगों को दाऊद इब्राहिम के नाम पर धमकी दी जाती थी. कभी कभी शूटरों को बाहर से भी लाया जाता था. कुछ बदमाशों को बिहार से लाया गया ताकि किसी की जगह जबरन खाली कराई जा सके