मुम्बई: ट्रेलर और फिर अपने गानों से सबका दिल जीतने वाली फिल्म ‘फिलौरी’ का नया गाना रिलीज हो गया है, जिसका नाम है ‘साहिबा’। इससे पहले आपने यह गाना फिल्म के ट्रेलर में भी सुना होगा। गाने को रोमी व पवनी पांडे ने गाया है। वहीं गाना अनुष्का और दिलजीत की लव स्टोरी पर फिल्माया गया है। गाने में पुराने समय की लव स्टोरी को बहुत ही खूबसूरती से फिल्माया गया है।
इससे पहले फिल्म से दो गाने रिलीज किए गए हैं पहला ‘दम दम’ वहीं दूसरी ‘व्हाट्सएप’। दोनों ही बहुत अलग है। ‘दम-दम’ सॉन्ग में सुफी और पुराने जमाने की लवस्टारी थी, वहीं ‘व्हाट्सएप’ एक नए जमाने का गाना है, जोकि शादी रस्मों पर आधारित है। फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
47 comments