कपिल शर्मा की फिल्म ‘फिरंगी’ लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है. ये कपिल की दूसरी बॉलीवुड फिल्म है और फैन्स को इसका बेसब्री से इंतज़ार है. फिल्म का ट्रेलर और गाने लोगों को खूब पसंद आए और अब इसी कड़ी में फिल्म का नया गाना भी ‘गुलबदन’ भी रिलीज़ हो चुका है जिसमें कपिल शर्मा भी नाचते नज़र आ रहे हैं. फिल्म अंग्रेजों से आज़ादी के पहले की कहानी है तो इसी के चलते इसमें एक मुजरा गाना डाला गया है.
गाने के वीडियो में कपिल शर्मा गांव के कुछ लोगों के साथ मुजरा देखने पहुंचते हैं और उनके सामने मरयम जाकिर अपने नाच का जलवा बिखेरती हैं. मरयम पहले फिल्म एजेंट विनोद के गाने ‘दिल मेरा मुफ्त का’ और रावड़ी राठोड़ के गाने ‘प्रीतम प्यारे’ में आइटम डांस करती नज़र आ चुकी हैं. बाद में उनकी शादी हो गयी और वो एक बार फिर फिल्म ‘फिरंगी’ के ज़रिए फैन्स को दीवाना बनाने आ गयी है. लाल रंग के अनारकली ड्रेस में मरयम बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं. कपिल शर्मा वीडियो में काफी शर्माते हुए नज़र आ रहे हैं लेकिन बाद में वो भी मरयम के साथ नाचने पहुंच जाते हैं.
इस गाने गाया है ‘मुन्नी बदनाम’ फेम सिंगर ममता शर्मा ने. राजीव ढींगरा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कपिल के साथ एक्ट्रेस इशिता दत्ता भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म पहले 24 नवंबर को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन ‘पद्मावती’ की रिलीज़ डेट टलने की वजह से अब फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज़ होगी.