बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हाल ही में अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी’ की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गई थी. फिल्म के एक एक्शन सीन को फिल्माते हुए कंगना के टखने में चोट आ गई. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जिसके बाद अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई हैं. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद कंगना अपने होटल लौट आई. जिसके बाद वो अब मुंबई भी लौट आई हैं. दरअसल झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा रही हैं. जोधपुर के मेहरानगढ़ के किले में फिल्म की शूटिंग के दौरान कंगना को एक ऐसा सीन करना था जिसमें उनको 40 फुट की दीवार से कूदना था और घोड़े पर एक बच्चा भी उनकी पीठ पर बंधा हुआ था. इसी दौरान कंगना के टखने की हड्डी में चोट आ गई. जिसके बाद उन्हें तड़के चार बजे गोयल अस्पताल लाया गया था.
कंगना ने अस्पताल में मौजूद पत्रकारों से कहा कि वह अब बेहतर हैं. कंगना ने कहा, ‘‘शूटिंग के दौरान ठोकर लगने से गिर गई और मेरे दाहिने टखने में चोट लग गई. कुछ भी गंभीर नहीं है. यह सिर्फ मोच थी.’’ अभिनेत्री का उपचार करने वाले डॉक्टर पुलकित गोयल ने कहा कि कंगना को आराम की सलाह दी गई है.
वैसे ये पहली बार नहीं है जब कंगना को चोट लगी है. इससे पहले एक तलवारबाजी सीन के दौरान भी उनकी ललाट पर तलवार लग गई थी. आपको बता दे कि कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी. (india.com)