मुंबई: सेंसर बोर्ड और फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ के टीम चल रहे खींचतान के बाद अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के इस ट्रेलर को देखकर समझ आता है कि आखिर क्यों सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को प्रमाणपत्र देने से इनकार कर दिया. क्योंकि फिल्म का ट्रेलर बेहद बोल्ड है. लेकिन ट्रेलर में महिलाओं के हक की बात दिखाई गई है. जो बंदिशों को तोड़कर अपने इच्छाओं के अनुसार जिंदगी जीना चाहती है. प्रकाश झा के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म अब 21 जुलाई को रिलीज होगी.
अलंकृता श्रीवास्तव के निर्देशन से सजी ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ का ट्रेलर चार अलग-अलग उम्र की महिलाओं की कहानी दर्शाता है. फिल्म में बुर्के को एक प्रतीक के रूप में पेश किया गया है, जिसे ये चारों महिलाएं उतार फेंकना चाहती हैं.
रत्ना पाठक शाह, कोंकणा सेन शर्मा, आहना कुमरा और प्लाबिता बोरठाकुर मुख्य किरदार में नजर आएंगी. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म में दर्शाए गए यौन दृश्यों और अभद्र भाषा के प्रयोग का हवाला देते हुए 23 फरवरी को फिल्म को प्रमाणपत्र देने से इंकार कर दिया था. फिल्म कई फिल्म महोत्सवों में कई पुरस्कार जीत चुकी है और यह मियामी, एम्सटरडम, पेरिस और लंदन फिल्म महोत्सवों में भी दिखाई जाएगी. सबसे आप भी देखिए फिल्म का ये ट्रेलर.