2019 में होने वाले फीफा अंडर-20 फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी के लिए भारत ने भी अपनी दावेदारी पेश की है। इस बात की जानकारी ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने दी। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए भारत ने भी अपनी दावेदारी पेश की है।
गौरतलब है कि छह अक्टूबर से भारत में फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप का आयोजन हो रहा है। फीफा के इस बड़े टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं। मेजबानी की वजह से भारत को पहली बार फीफा विश्व कप में खेलने का मौका मिला है।
पटेल ने आगे कहा, ” इस मामले में अभी फीफा की मंजूरी मिलना बाकी है। हमें अभी तक किसी तरह का आश्वासन नहीं मिला है। इस पर अभी तक फीफा की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है। लेकिन हमें उम्मीद है कि अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी के बाद हम फीफा को मनाने में कामयाब रहेंगे।”
मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक और घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि वह बहुत जल्द ही नेशनल ट्रेनिंग सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करेंगे। यह भारत की पुरुष, महिला सीनियर और जूनियर टीमों का घर होगा। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वह खिलाड़ियों को विश्व स्तर की सुविधाएं देंगे। हालांकि, एआईएफएफ ने अभी तक इसके लिए निर्धारित जगह की घोषणा नहीं की है।