क्ले कोर्ट के बादशाह राफेल नडाल रिकॉर्ड दसवीं बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं पिछले सीजन के चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में बुधवार को उलटफेर का शिकार हो कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। रैंकिंग में दूसरे नंबर के जोकोविक को छठी वरीय ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सीधे सेटों में मात देते हुए टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
थीम ने दो घंटे 15 मिनट तक चले मैच में जोकोविक को 7-6 (7-5), 6-3, 6-0 से मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जहां उनका मुकाबला रिकॉर्ड दसवीं बार खिताब जीतने की ओर कदम बढ़ा चुके नडाल से होगा।
पूर्व नंबर वन स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। क्वार्टर फाइनल में नडाल का सामना हमवतन पाब्लो कारेनो बुस्टा से था। तबीयत खराब होने के कारण बुस्टा इस मैच को पूरा नहीं कर पाए और दूसरे सेट में ही मैदान से पीछे हट गए।
अपने 10वें फ्रेंच ओपन खिताब से दो कदम दूर नडाल ने 21वीं विश्व वरीयता प्राप्त बुस्टा के साथ केवल 51 मिनट तक का मुकाबला खेला था, जब बुस्टा ने मैच से हटने का फैसला किया। नडाल ने पहला सेट 6-2 से जीता था।
नडाल ओपन युग में दस बार किसी एक ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पांचवें पुरूष खिलाड़ी हैं। रोलां गैरो पर उन्होंने 77 मैच जीते हैं जबकि दो बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। नडाल ने 2014 में फ्रेंच ओपन में ही अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था।
10 comments