केरल की पुलिस ने 516 किलोमीटर का एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया था जिससे यह सफर आसान हो गया. कोझीकोड में ईंधन भरने के लिए सिर्फ एक छोटा सा ब्रेक लिया गया. थमीम ने लगातार 100-120 की रफ़्तार से गाड़ी चलाई और बच्ची को हॉस्पिटल तक पहुंचाया.

साधारण वक्त में 14 घंटों का यह सफर आधे वक्त में पार किया गया. सभी ने थमिम की सराहना की लेकिन विनम्र चालक ने इसे संभव बनाने के लिए मिशन में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद दिया.