भारतीय क्रिकेट के ऑलटाइम दिग्गज कप्तानों में शुमार पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली आज यानी आठ जुलाई को 45 साल के पूरे हो गए। प्रशंसकों के बीच ‘बंगाल टाइगर’ के नाम से लोकप्रिय सौरव रिटायरमेंट के कई साल बाद आज तक क्रिकेट जगत के चहेते हैं। उनके जन्मदिन पर भी सोशल मीडिया बंगाल टाइगर पर जमकर प्यार लुटा रहा है।
सौरव को ट्विटर पर जमकर जन्मदिन की बधाइयां मिल रही हैं। इनमें उनके फैन्स के साथ-साथ कई मशहूर हस्तियां भी शामिल रहीं। क्रिकेट जगत के लोगों के साथ-साथ कई राजनेताओं और अन्य सेलेब्रिटीज ने भी गांगुली को हैप्पी बर्थडे कहा। गौरतलब है कि सौरव फिलहाल क्रिकेट प्रशासक के तौर पर सक्रिय हैं।
Happy Birthday to one of India's finest cricketers, Sourav Ganguly! 🇮🇳
What is your favourite memory from his career? pic.twitter.com/ufGXZVl91e
— ICC (@ICC) July 8, 2017
Happy Birthday, @SGanguly99. Here's wishing you a great year ahead #HappyBirthdayDada pic.twitter.com/42tPO25fjN
— BCCI (@BCCI) July 8, 2017
#HappyBirthdayDada @SGanguly99 A true legend of #cricket who gave us memorable moments. Prayers for your good health & best wishes. pic.twitter.com/tA9rjbGxY9
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) July 8, 2017
युवराज सिंह, हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ और वीरेंद्र सहवाग ने सौरव की कप्तानी में ही डेब्यू किया था। वो अपनी सफलता का काफी श्रेय भी अपने ‘दादा’ को देते आए हैं। ऐसे में सौरव को बधाई देने में भला ये खिलाड़ी कैसे पीछे रहते..
#HappyBirthdayDada ,the man who brought about a great transition in Indian cricket. Forever a legend @SGanguly99 ! May you have a grt life. pic.twitter.com/nfeaCKfIrT
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) July 8, 2017
Whatever success I could achieve in Test Cricket,I truly attribute it to the wonderful support you gave me @SGanguly99 . #HappyBirthdayDada pic.twitter.com/wJJRvL6g90
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 8, 2017
Wishing dearest @SGanguly99 many happy returns of the day lots of love dadi. pic.twitter.com/aayhy5VFWa
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 8, 2017
सौरव गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट की 188 पारियों में में 42.17 की औसत से 7,212 रन, जबकि 311 वनडे मैच की 300 पारियों में 41.01 की औसत से 11,363 रन बनाए। टेस्ट में सौरव का हाईएस्ट स्कोर 239 रन और वनडे में 183 रन रहा। उन्होंने टेस्ट में 32 और वनडे में 100 विकेट भी झटके। सौरव ने 49 टेस्ट और 147 वनडे में भारत की कप्तानी की। उनकी कप्तानी में भारत 2003 विश्वकप के फाइनल तक पहुंचा और 2002 चैंपियंस ट्रॉफी का श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता रहा। इसके अलावा विदेश में भारत की टेस्ट जीत का सिलसिला भी सौरव की कप्तानी में ही शुरू हुआ। हैप्पी बर्थडे सौरव..