मथुरा: थाना बल्देव पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर बलदेव-राया रोड पर मुठभेड़ के उपरांत पुरस्कार घोषित अपराधी जुम्मन उर्फ जुम्मा पुत्र पीरू नि0 बड़ाहार थाना गिरोर, मैनपुरी को घायलयावस्था में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तंमचा 315 बोर, 3 खोखा कारतूस व 04 जिन्दा कारतूस एवं एक मोटर साइकिल बरामद की गयी। मुठभेड़ में आरक्षी राकेश मामूली रूप से घायल हो गया । घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध जनपद मथुरा के विभिन्न थानों पर चोरी, लूट, आम्र्स एक्ट के आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं तथा थाना महावन के पंजीकृत मु0अ0सं0 147/16 धारा 395/397/396 भादवि में वाछिंत था, जिसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-जुम्मन उर्फ जुम्मा पुत्र पीरू नि0 बड़ाहार थाना गिरोर, मैनपुरी
बरामदगी
1-01 तंमचा 315 बोर, 3 खोखा कारतूस व 04 जिन्दा कारतूस
2-एक मोटर साइकिल
11 comments