देवघर: श्राइन बोर्ड की तरफ से आयोजित पांच दिवसीय बाबा वैद्यनाथ महोत्सव का रविवार को शुभारंभ हुआ। सूफी गायक कैलाश खेर के सुरों से बाबाधाम गूंज उठा। कैलाश खेर ने सुबह बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की। बाबा मंदिर प्रांगण में महोत्सव का उद्घाटन सांसद निशिकांत दुबे ने किया।
कार्यक्रम स्थल केकेएन स्टेडियम में श्रम मंत्री राज पलिवार ने उद्घाटन किया। सांस्कृतिक राजधानी बाबानगरी में पांच दिनों तक सुरों का जलवा बिखरेगा। भगवान भोलेनाथ के भजन से लेकर अन्य प्रसिद्ध गानों की मोहक प्रस्तुति कैलाश खेर रात तक देते रहे। सरोजा बैद्यनाथन, प्रेम प्रकाश दूबे, संजीव परिहस्त, राकेश परिहस्त, रुपेश परिहस्त, पंडित तरुण भट्टाचार्या व सुमित महापात्रा के कार्यक्रम भी होंगे। भजन सम्राट अनूप जलोटा का भजन होगा तो हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को लोटपोट करेंगे।
रविवार को कैलाश खेर तौबा तेरी सूरत… से कार्यक्रम की शुरुआत, इसके बाद तूने क्या कर डाला…, डारो न मोह पर रंग…., अल्लाह के बन्दे हंस दे, जो भी हो फिर आएगा…, तस्वीर मे नहीं दिल मे बसाइये…जैसे गीत प्रस्तुत किए। रात तक श्रोता गीत-संगीत में झूमते रहे।
साभार लाइव हिन्दुस्तान