मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ का दूसरा गाना ऐ सैयां.. रिलीज हो गया है, गाने को अरूणिमा भट्टाचार्य और विवेक नायक ने गाया है, वहीं इस गीत को गालिब असद भोपाली ने लिखा है। इस प्यारे से गाने में नवाज, बिदिता बाग के साथ ताल से ताल मिलाते नजर आ रहे हैं. इन दोनों के अलावा इसमें जतिन गोस्वामी भी नजर आ रहे हैं।
बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ‘बर्फानी’ गाना रिलीज हुआ था. जिसे 4 मिलियन बार देखा गया है। फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म के डायरेक्टर कुशान नंदी और प्रोड्यूसर किरण श्याम श्रॉफ और अशमित कुंदेर हैं।
बता दें कि फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ पर सेंसर बोर्ड कैंची चलाएगी. सेंसर बोर्ड पर ने फिल्म के कई सीन पर आपत्ति जताते हुए इसमें 48 कट्स लगाने की बात कही है, सेंसर बोर्ड ने कहा है कि अगर फिल्म को रिलीज करनी है तो 48 कट्स लगाने होंगे।
फिल्म में बिदित बाग लीड रोल में हैं, उनके अलावा जतिन गोस्वामी, श्रद्धा दास, अनिल जॉर्ज, भगवान तिवारी, मुरली शर्मा और दिव्या दत्त जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।