देहरादून: नवरात्रा के शुभारम्भ पर उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी द्वारा विधान सभा परिसर में बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर श्री जगदीश चन्द्र ,सचिव विधान सभा द्वारा पहली बायोमेट्रिक उपस्थिति दी गयी।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल जी ने कहा कि वह माननीय प्रधानमंत्री जी की महत्वपूर्ण सोच के आधार पर विधान सभा में बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली को शुरू कर रहें है एवं प्रदेश सरकार ने भी बायोमेट्रिक प्रणाली पर आवश्यक कदम उठाये है। बायोमेट्रिक मशीन पर विधान सभा कर्मचारियों एवं अधिकारियों को अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज न होने पर संबंधित कार्मिक को अनुपस्थित मानते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जानबूझ कर देरी करने वाले कार्मिकों को उनकी सेवा से संबधित सुसंगत नियमों के अधीन अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
श्री अग्रवाल जी ने इस अवसर पर कहा कि बायोमेट्रिक मशीन की स्थापना से विधान सभा में अधिकारियों एंव कर्मचारियो की समय से उपस्थिति सुनिश्चित की जा सकेगी और कार्य प्रणाली में अनुशासन भी आएगा। श्री अग्रवाल ने विधान सभा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है कि विधान सभा परिसर में बायो मैट्रिक प्रणाली लगाने का सभी लोगों ने स्वागत किया है। इस प्रणाली से कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मान तथा अन्य लोगों को प्रेरणा भी मिलेगी।