एटा: थाना पिलुआ व स्वाॅट टीम द्वारा सूचना के आधार पर अरथरा पुल से सुन्ना नहर की पटरी पर पुलिस मुठभेड़ के उपरांत दो मोटर साइकिलों पर सवार चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/मौके से भारी मात्रा में असलहा-कारतूस, 1,27,240 रूपये, 20 लाख रूपये कीमती जेवरात, 4 मोबाइल, 2 मोटर साइकिल तथा लोहे की सब्बल व पेचकस आदि बरामद किये गये हैं।
पूछताछ में पर अभियुक्तों ने बताया कि इनका एक 15-20 आदमियों का गिरोह है, जिनके द्वारा अब तक एटा, बदाॅयू, फिरोजाबाद, कासगंज आदि जिलों में करीब 100-150 चोरी/डकैती की घटनायें की हैं। गिरोह के सदस्य रात्रि में घरों व दुकानों की रैकी कर डकैती/चोरी की घटनायें करते है, यदि किसी घर का सदस्य उनका विरोध करता है, तो वे उसकी हत्या कर देते हैं । लूट की घटनाओं का माल आगरा बेचने जा रहे थे।
पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ द्वारा पुलिस टीम को 50,000 रुपये तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा 25,000 रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है। अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- जयप्रकाश उर्फ जेपी उर्फ पिन्टू पुत्र लज्जाराम निवासी खोजपुर थाना सहावर, कासगंज।
2- कैलाश लोधी पुत्र मुरलीधर उर्फ मास्टर निवासी नूरपुर थाना सकीट एटा।
3- गोविन्द पुत्र रामवीर उर्फ रामसिंह ठाकुर निवासी कलानी थाना सिढ़पुरा, कासगंज।
4- चरन सिंह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी जहाॅगीरपुर थाना सहावर, कासगंज।
बरामदगी
1. चोरी की एक लाइसेन्सी पिस्टल, 6 जिन्दा कारतूस .32 बोर ।
2. चोरी की एक डबल बैरल बन्दूक, 9 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस 12 बोर।
3. चोरी की एक सिंगल बैरल बन्दूक, 12 जिन्दा कारतूस 12 बोर।
4. एक पौनिया 9 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस 315 बोर।
5. एक तमंचा 315 बोर 3 जिन्दा कारतूस 12 बोर।
6. एक तमंचा 12 बोर, 8 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
7. 1,27,240 रुपये लूट व चोरी के।
8. सोने चाॅदी के आभूषण लूट व चोरी के (कीमत करीब 20 लाख रुपये)
9. चोरी के चार मोबाइल
10.घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल
11. लोहे की सब्बल व पेचकस आदि
2 comments