मुंबई: अभिनेता कुणाल खेमू मुंबई की सड़कों पर जब बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए दिखे तो वो मुंबई पुलिस की पैनी नज़रों से बच नहीं पाए. ट्रैफिक पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए कुणाल को 500 रुपए का ई-चालान भेज दिया. चालान मिलते ही कुणाल को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने ट्वीट करके अपनी इस हरकत के लिए माफी मांग ली. कुणाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैंने अपनी तस्वीर देखी. ये गलत है. मैं अपने किए पर शर्मिंदा हूं. आगे से ऐसा नहीं करूंगा. मैं बाइक्स से प्यार करता हूं और हमेशा हेलमेट भी पहनता हूं लेकिन भले ही कुछ दूरी पर क्यों न जाना हो आपको हेलमेट जरूर पहनना चाहिए. मैं सड़कों पर गलत उदाहरण पेश नहीं करना चाहता.
.@anilmanu1991 brought to our notice by your tweet, an e-challan Number MTPCHC1800225825 has been issued to the concerned pic.twitter.com/r1ui4krsQ9
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) March 21, 2018
बता दें, नवंबर 2017 में वरुण धवन पर भी कुछ इसी अंदाज में ट्रैफिक पुलिस ने कार्यवाई की थी. वरुण मुंबई की व्यस्त सड़क पर कार के अंदर बैठे-बैठे फैन के साथ सेल्फी ले रहे थे.मुंबई पुलिस ने इस घटना की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- वरुण धवन ये एंडवेंचर सिल्वर स्क्रीन पर अच्छे लगते हैं, लेकिन मुंबई की सड़कों पर नहीं. आपने अपनी, आपके फैन की और कुछ और लोगों की जान जोखिम में डाली. हम आपके जैसे एक जिम्मेदार मुंबईकर और यूथ आयकन से इससे ज्यादा की उम्मीद करते हैं. ई-चालान आपके घर पहुंच रही होगी. इसके बाद हम और कड़ी कार्रवाई करेंगे.