डोईवाला: लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट डोईवाला द्वारा आयोजित वरिष्ठ जनों के सम्मान समारोह के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल जी ने मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचकर बुजुर्गों का सम्मान किया इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि बुजुर्ग हमारे तीर्थ है और इन का सम्मान करना हमारी परंपरा है।
डोईवाला के दून घाटी स्कूल में आयोजित बुजुर्गों के सम्मान समारोह के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि समाज में बुजुर्गों का तिरस्कार नहीं होना चाहिए , जिन्होंने हमें उंगली पकड़कर भविष्य की राह दिखाई है आज हम लोगों का कर्तव्य है कि हम उनका सम्मान करें। उन्हें जीवन के अंतिम क्षणों तक ठीक से परवरिश करें।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि पश्चिमी सभ्यता के बढ़ती चकाचौंध में हम अपनों को खोते जा रहे हैं श्री अग्रवाल ने कहा है कि बुजुर्ग हमारे घर की शान है इसलिए उनका सुख – सुविधा पूर्ण जीवन यापन कराना नौजवान पीढ़ी का कर्तव्य है। अग्रवाल ने कहा कि भारतवर्ष में वृद्धा आश्रम शान का विषय नहीं है बल्कि जब हम अपने बुजुर्गों को वृद्धाश्रम में भेजते हैं तो यह हमारे लिए एक अपमान जैसी स्थिति होती है।
पश्चिम के देशों में भले ही ओल्ड होम फल – फूल रहे हैं परंतु भारतीय संस्कृति में ऐसी परंपरा नहीं है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने
डोईवाला स्थित लायंस क्लब इंटरनेशनल के कार्यक्रम में लगभग 5 दर्जन बुजुर्गों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक रणजीत वर्मा ,लायंस क्लब के अध्यक्ष ललित बाली, सचिव पवन वर्मा, वीरेंद्र चौहान, गुलशन अरोड़ा , जसवीर सिंह, रंजन मल्होत्रा , डॉ पी के सचान, दयाराम पाल, राम अवतार गुप्ता, चंद्रमोहन कोठियाल , शेर सिंह , उमेश जोहार, नरेंद्र सिंह, हरभजन सिंह, आनंद अग्रवाल, आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र वर्मा ने किया।