कोटा: खंडेलवाल यंग एचीवर्स सोसाइटी कोटा की ओर से झालावार रोड स्थित कान्हा मैरिज गार्डन में रविवार को अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन 2018 का आयोजन किया हुआ। देशभर से आए समाज बंधुओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मंच से परिचय की बेला में युवक युवतियों ने बेबाकी से परिचय दिया, इस दौरान कुछ युवक-युवतिया शर्माए भी।
अध्यक्ष विक्रम लाभी ने बताया कि मंच से 700 युवक युवतियों ने परिचय दिया। प्रथम सत्र समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा जयपुर के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चंद खंडेलवाल ने कहा कि समाज के युवाओं को आज हर क्षेत्र में आगे आने की आवश्यकता है। नई पीढ़ी सुसंस्कारों से सुसज्जित हो इसके लिए हर अभिभावक को बच्चों पर ध्यान देना चाहिए।
शिक्षा से कोई परिवार वंचित ना रहे इसके लिए मिलकर प्रयास हो। अध्यक्षता कर रहे खंडेलवाल वैश्य पंचायत कोटा के महामंत्री ओमप्रकाश दुसाद ने कहा कि समाज में आज शिक्षा के साथ-साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जयपुर के कार्यकारिणी सदस्य गोवर्धन घीया, पूर्व पार्षद बाबूलाल लाभी ने विचार व्यक्त किए।
खंडेलवाल यंग एचीवर्स सोसायटी कोटा के अध्यक्ष विक्रम लाभी ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 9 बजे दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुआ। उसके बाद खंडेलवाल ध्वजारोहण एवं गीत की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम दो सत्रों में संपन्न हुआ।
राजस्थानी गीतों पर हुई मनमोहक प्रस्तुतियां
शाम को द्वितीय सत्र में बसंत महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मंच से झिलमिल रोशनी के बीच डीजे साउंड स्वर लहरियों पर मनमोहक प्रस्तुतियां हुई । बाल प्रतिभा होने राजस्थानी गीतों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दे मौजूद समाज बंधुओं को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य पंचायत कोटा के अध्यक्ष श्रीकृष्ण कुमार तांबे रहे। विशिष्ट अतिथि रामस्वरूप पीतलिया, अनिल, अशोक ओढ़, राजेंद्र ठाकुरिया, सोसायटी के सचिव पीयूष दुसाद, सम्मेलन संयोजक मनोज पीतलिया, कोषाध्यक्ष सौरभ बीमवाल, अशोक ओढ़, नितिन रावत आदि ने भी विचार व्यक्त किये। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष हेमन्त विजयवर्गीय, राजेन्द्र खंडेलवाल का भी मंच से स्वागत किया गया। समारोह में देशभर से वैश्य समाज बंधु पहुंचे अंत में पीयूष दुसाद सचिव ने आभार जताया।
खास खबर