कुशीनगर: स्वाट/साइबर की संयुक्त टीम द्वारा कस्बा कसया से एक साइबर अपराधी सुशांत कुशवाहा पुत्र रामाधार कुशवाहा सा0 मठिया भोखरिया थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछ-ताछ में बताया गया कि वह एवं उसके सहयोगी बैंक ए0टी0एम के अन्दर पैसा निकालने वाले लोगो की रैकी करते है एवं टारगेट चुनकर उनके पीछे खड़े होकर ए0टी0एम0 का नम्बर व ए0टी0एम0 पिन कोड चोरी से नोटकर लेते है व मोबाइल में रिकार्ड कर लेते है। जिसका प्रयोग करके Just dialapp के पोर्टल से अपने खाते में पैसा ट्रांसफर कर लेते है। इस प्रकार इन लोगो द्वारा जनपद बस्ती, महराजगंज, देवरिया एवं गोरखपुर आदि में भी काफी लोगो को अपना शिकार बनाया है। इन के विरुद्ध थाना कसया पर मु0अ0सं0 580/17 धारा 379,420 भादवि व 66 It Act पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारअभियुक्त–
1- सुशांत कुशवाहा सा0 मठिया भोखरिया थाना सेवरही जनपद कुशीनगर।
बरामदगी
1- 41,000 हजार रुपया नगद
2- 03 अदद लैपटाप
3- 02 अदद प्रिंटर
4- 01 अदद मानिटर
5- 01 अदद सी0पी0यू मय कीबोर्ड
6- 04 अदद मोबाइल
7- 03 पासबुकव 01 अदद चेक बुक व 01 अदद पैन कार्ड व 02 अदद मास्टरकार्ड