मुंबई: विक्रम भट्ट की फिल्म जिस्म 2 से बॉलीवुड मे एंट्री करने वालीं सनी लियोनी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सनी ने अपनी पहचान खुद बनाई है। खबर है कि सनी अब साउथ की फिल्मों में हाथ आजमाने जा रही हैं। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा माजरा
बॉलीवुड की बेबी डॉल जल्द ही तमिल सिनेमा में नजर आने वाली हैं। इस पर सनी का कहना है कि ‘एक एक्ट्रेस होने के नाते यह अनुभव भी मेरे लिए बहुत खास होगा जो मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।’
बता दें कि सनी लियोनी तमिल की अपकंमिंग फिल्म वीरमादेवी में नजर आने वाली हैं। लेकिन सनी को तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भाषा की चुनौती का सामना एक बार फिर करना पडे़गा। क्योंकि सनी की अभी हिंदी भाषा पर भी पकड़ मजबूत नहीं है।
फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताते हुए सनी ने कहा कि ‘तमिल सिनेमा में काम करने को लेकर मुझे बहुत खुशी है और फिल्म में मेरा रोल एक योद्धा का है जो मैं हमेशा से करना चाहती थी, बस मुझे शूटिंग शुरू होने का इंतजार है।’
बता दें कि सनी को अभी तक जिस्म 2, एक पहेली लीला, मस्तीजादे, कुछ-कुछ लोचा है, तेरा इंतजार और एकता कपूर की फिल्म रागिनी एमएमएस 2 में देखा गया है। सनी अपने पति के साथ रहती हैं और उन्होंने एक लड़की भी गोद ले रखी है जिसका नाम निशा है।
amarujala