16.9 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

भाडे़ पर हत्या व लूट करने वाले गिरोह के 08 सदस्य गिरफ्तार

भाडे़ पर हत्या व लूट करने वाले गिरोह के 08 सदस्य गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश

लखनऊ: एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को हत्या, लूट व अपहरण की घटनाआंे को अन्जाम देने वाले कुख्यात अपराधी जितेन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना उर्फ नेता गिरोह के 08 सक्रिय सदस्यों को जनपद इलाहाबाद मे गिरफ्तार करने व कई लूट की घटनाओं का अनावरण करते हुए भारी संख्या में  में असलहा व कारतूस बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-

  1. अनूप शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा नि0 सेंधवा थाना सेंधवा जनपद बड़वारी, म0प्र0।
  2. विष्णु कुशवाहा पुत्र ओम प्रकाश कुशवाहा नि0 सेंधवा थाना सेंधवा जनपद बड़वारी, म0प्र0।
  3. पंकज श्रीवास्तव पुत्र ओमप्रकाश श्रीवास्तव नि0 मिदुरा थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर हाल पता ई-3/898 सेक्टर एच जानकीपुरम लखनऊ।
  4. दीपक कुमार मलिक पुत्र सुरेश कुमार मलिक नि0 नौरंगाबास जाटान थाना चरखी दादरी जनपद भिवानी हरियाणा।
  5. मनप्रीत सिंह उर्फ मोहित पुत्र ओमवीर सिंह नि0 मुरादपुर निजाम थाना हापुड़ जनपद हापुड़।
  6. सरताज अहमद पुत्र स्व0 इमामुद्दीन नि0 कस्बा बरस्ता थाना चाॅंदपुर जनपद बिजनौर।
  7. चरनजीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह उर्फ बाबाजी नि0 पप्पसरा बांगर थाना घनौरा मण्डी जनपद अमरोहा।
  8. हरीश चन्द्र शर्मा पुत्र श्यामलाल शर्मा नि0 रावजी का मुहल्ला वार्ड नं0 11 थाना नीमका जनपद सीकर राजस्थान।

बरामदगीः-1- 02 अदद पिस्टल .32 बोर 2- 01 अदद रिवाल्वर .38 बोर 3- 04 अदद तमंचा 315 बोर4- 01 अदद तमंचा 303बोर5- 12 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर6- 05 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर7- 02 अदद जिन्दा कारतूस .38 बोर8- 02 अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर9- 03 अदद कार  (ग्न्ट.500एहुण्डई प्.20ए व सेैन्ट्रो)10- 10 अदद मोबाइल फोन11- 03 अदद पेन कार्ड 12- 03 अदद आधार कार्ड 13- 02 अदद ड्राइविंग लाइसेंस 14- 01 अदद रजिस्टेªशन 15- 02 अदद मतदाता पहचान पत्र16- 01 अदद डेबिट कार्ड 17-04अदद टप्ै।कार्ड 18-03 अदद एटीएम कार्ड19-एक लाख रूपये नगद20-इंश्योरेंस के कागजात

विगत काफी दिनो से एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपदों में हत्या व लूट की घटनाओं को अन्जाम देने वाले सुपारी किलर गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध मंे श्री अमित पाठक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश द्वारा एस0टी0एफ0की विभिन्न इकाईयो/ंटीमांे को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री प्रवीन सिंह चैहान, अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व वाली एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, इलाहाबाद द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

इसी क्रम में दिनाॅंक 17-09-2017 को जब निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 की एक टीम द्वारा जनपद इलाहाबाद़ में अभिसूचना संकलन हेतु भ्रमणशील थी तो इसी दौरान विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि हत्या, लूट व अपहरण की घटनाओं को अन्जाम देने वाले गिरोह के कुछ सदस्यकिसी सनसनीखेज घटना को अन्जाम देने के उद्देश्य से कुलभास्कर कालेज के आगे पेट्रोल पम्प के समीपएकत्र हुए हैं। इस सूचना को विकसित करते हुए एस0टी0एफ0 टीम द्वारा स्थानीय पुलिस थाना जार्जटाउन को  सहयोग हेतु साथ लेकर कुलभास्कर कालेज के आगे पेट्रोल पम्प के पास पर पहुॅंचकर अपनी उपस्थिति छिपाते हुए घेराबन्दी की गयी।  कुछ देर बाद मुखविर द्वारा बताये हुलिए के अनुसार 08 व्यक्ति तीनगाड़ियों से रामबाग डाटपुल की ओर से आकर पेट्रोल पम्प के पास रूक कर आपस में बातचीत करने लगे।  इस पर संयुक्त टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उपरोक्त 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त अनूप शर्मा ने पूछताछ पर बताया कि उसके परिवार की दुश्मनी माफिया संजय यादव नि0 सेंधवा थाना सेंधवा जनपद बड़वानी, म0प्र0 से काफी समय से चली आ रही है।  इसी दुश्मनी के चलते उसके चचेरे भाई नितिन जोशी की हत्या संजय यादव ने करा दी थी। नितिन के भाई गोपाल ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए संजय यादव के मित्र व करीबी अधिवक्ता संजय झावर की हत्या कर दी थी, जिसमें गोपाल जोशीअभी भी इन्दौर जेल में बन्द है। गोपाल ने अपने भाई नितिन की हत्या का बदला संजय यादव से लेने के लिए जेल में ही योजना बनानी प्रारम्भ कर दी थी।  जेल में निरूद्ध अपराधी शाहनवाज नि0 सरांयमीर जनपद आजमगढ़ नेगोपाल का सम्पर्क मऊ जेल में निरूद्ध जावेद नि0 पठान टोला सरांयमीर आजमगढ़ से कराया। इस पर जावेद ने घटना को अंजाम दिलाने  के लिएगोपाल का सम्पर्क बिजनौर जेल में निरूद्ध कुख्यात अपराधी जितेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना से मोबाइल के माध्यम से कराया, जिसमें संजय यादव की हत्या के लिए एक करोड़ की सुपारी दिया जाना तय हुआ।  संजय यादव की हत्या करने के लिए विवेक कुछ साथियों के साथ गया था, किन्तु संजय यादव की निजी सुरक्षा को देखकर वे वापस लौट गये थे और इस हत्या के लिए स्वचालित असलहे एके-47 अथवा कार्बाइन की आवश्यकता बतायी । जावेद ने अपने सहयोगी मदन यादव व संदीप निगम के माध्यम से एके-47 की व्यवस्था साढ़े तीन लाख रूपये में तथा कार्बाइन एक लाख 20 हजार रूपये में दिलाने की बात की थी। शूटरों की व्यवस्था हेतु मुन्ना सिंह द्वारा जिम्मेदारी ली गयी थी।यह भी बताया कि असलहा व शूटरों की व्यवस्था के लिए वह दिनाॅंक 16-09-2017 को विष्णु कुशवाहा व  हरिश्चन्द्र शर्मा को साथ लेकर ग्न्ट.500गाड़ी से मुन्ना सिंह से मुलाकात के लिए बिजनौर जेल पहुॅचे थे, किन्तु शनिवार होने के कारण जेल में मुलाकात न हो पाने पर मुन्ना सिंह ने जेलर से बात करके अपने करीबी जेल के दो सिपाहियों के सहयोग से मुलाकात करायी थी।  योजना के अनुसार जेल में ही मुन्ना सिंह ने बताया कि चार हत्यारे दीपक कुमार, मनप्रीत उर्फ मोहित, सरताज व चरनजीत कां0 ओम बाबू उर्फ अनुज के माध्यम से कहीं रूके हुए हैं। जेल से बाहर निकलने पर पंकज श्रीवास्तव उनसे मुलाकात करायेगा, जिन्हें लेकर मध्य प्रदेश जाना है। इसके अतिरिक्त मुन्ना सिंह ने कहा था कि कुछ पैसा बैंक से निकाल कर एक लाख रूपये एक आरक्षी को व दूसरे आरक्षी  को50 हजार रूपये तथा दीपक व मनप्रीत को 50 हजार रूपये देकर इलाहाबाद चले जाना।  इलाहाबाद में जावेद अपने आदमी से असलहे व कारतूस भेजेगा। इसके बाद उन्होने मुन्ना सिंह द्वारा बताये लोगों को पैसा दिया और पंकज श्रीवास्तव , सरताज, दीपक, मनप्रीत, चरनजीत, विष्णु कुशवाहा व हरिश्चन्द्र के साथ हुण्डई आई-10 व एक्स0यू0वी0-500 गाड़ियों से इलाहाबाद के लिए चले। इलाहाबाद पहुॅंच कर जावेद से सम्पर्क करने पर उसके द्वारा बताया गया कि छोटा असलहा व कारतूस संदीप निगम देगा तथा एके-47 और कार्बाइन एक सप्ताह बाद संदीप निगम के माध्यम से बड़वानी म0प्र0 भिजवा देगा क्योकि जिस व्यक्ति से एके-47 और कार्बाइन मिलनी है, वह उत्तराखण्ड गया हुआ है। इसके अतिरिक्त मुन्ना सिंह ने उन्हें यह भी बताया था कि सरताज अपराध जगत का पुराना खिलाड़ी है। उस पर लगभग 30 मुकदमें पंजीकृत हैं। बड़वानी में रहकर संजय यादव के आने-जाने की अच्छी रेकी करके इस हत्या को अंजाम देने में अहम भूमिका अदा कर सकता है।  स्वचालित हथियारों की व्यवस्था न हो पाने के कारण वे इस घटना को अन्जाम नही दे सके थे। बरामद ग्न्ट.500 के बारे मेें पूछताछ पर अनूप शर्मा ने बताया कि यह गाड़ी घटना में प्रयोग करने के लिए ही विशेष तौर पर खरीदी गयी थी और सेन्ट्रो गाड़ी मुन्ना सिंह द्वारा उपलब्ध कराई गयी थी। इनकेे नम्बर उन्होने ने बदल दियेथे। अभियुक्त पंकज ने पूछताछ पर मुन्ना सिंह के बारे में बताया कि मुन्ना सिंह पर जनपद-सुल्तानपुर में दो दर्जन से अधिक संगीन अपराध दर्ज है। कुछ माह पूर्व इसके भाइयों द्वारा एक अधिवक्ता की निर्मम हत्या जनपद-सुल्तानपुर में कर दी गयी थी, जिसमें वे गिरफ््तार होकर जेल गये थे।  बाद में इनकी अपराधिक गतिविधियों को देखते हुए उन्हें विभिन्न जेलों में स्थानान्तरित कर दिया गया था। इनका मुख्य व्यवसाय ठेकेदारों से वसूली तथा सुपारी लेकर हत्या कराना है। पंकज ने यह भी बताया कि वह घर से लेकर जेल तक मुन्ना सिंह का काम देखता है तथा उसका बहुत करीबी है।अभियुक्त दीपक मलिक ने पूछताछ पर बताया कि उनकी बात मुन्ना उर्फ नेता से जेल कां0 तौहीद खान के माध्यम से हुई थी, जिसमें मुन्ना सिंहद्वारा संजय यादव की हत्या की योजना का जिक्र करते हुए बताया गया था कि यह एक करोड़ का काम है। इस काम के बाद एक काम महाराष्ट्र में भी है, जिसमें अच्छा पैसा मिलेगा। अभियुक्त दीपक के सम्बन्ध में यह भी ज्ञात हुआ है कि थाना-श्रीगंगानगर सदर, जनपद-गंगानगर, राजस्थान से विनो बेनीवाल नामक व्यक्ति की हत्या से सम्बन्धित मु0अ0सं0-273/17 धारा-302 भादवि में वांछित चल रहा है। इसके अतिरिक्त अभियुक्त दीपाक द्वारा राजस्थान प्रदेश में अन्य जनपदों में भी अपराध किये गये हैं।

गिरफ््तार अभियुक्तों को  थाना जार्जटाउन, जनपद इलाहाबाद में दाखिल कर उनके विरूद्ध मु0अ0सं0 440/17 धारा 115/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व  मु0अ0सं0 441से 448/17 तक अन्तर्गत धारा 3/25/27 आम्र्स एक्ट पंजीकृत कराये गये हैं।अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More