भारतीय क्रिकेट टीम साल 2018 की शुरुआत साउथ अफ्रीका दौरे से करेगी। नए कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम नए साल का पहला मैच पांच या छह जनवरी को केपटाउन में खेलेगी।
‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ के अनुसार दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड- क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) और बीसीसीआई – अगले कुछ दिनों में मैचों की तारीखों को तय करेंगे।
साल की शुरुआत से चर्चा के बावजूद सीएसए और बीसीसीआई अब तक कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दे पाए हैं।
इस दौरे पर भारतीय टीम चार टेस्ट, तीन वनडे तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।
बीसीसीआई ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि भारतीय टीम इस साल के अंतिम हफ्ते से पहले साउथ अफ्रीका नहीं पहुंच पाएगी क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ उसकी होम सीरीज 24 दिसंबर को खत्म होगी।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले उसके खिलाड़ियों को छोटा ब्रेक मिले। साथ ही बीसीसीआई ने बड़ी सीरीज से पहले टीम के लिए तैयारी के समय पर भी जोर दिया है और कम से कम एक अभ्यास मैच खेलने का आग्रह किया है।
पारंपरिक तौर पर न्यूलैंड्स में नए साल का टेस्ट दो जनवरी से शुरू होता है।
सीएसए पहला टेस्ट चार जनवरी से कराना चाहता है जिससे कि मैच की टिकटों से अधिकतम कमाई की जा सके क्योंकि साउथ अफ्रीका में आम तौर पर छुट्टियों के हफ्ते के दौरान मैच के सभी टिकट बिक जाते हैं। बातचीत से जुड़े एक अधिकारी के हवाले से खबर में कहा गया, ‘‘भारतीय टीम के अब दिसंबर के अंतिम कुछ दिनों में आने की उम्मीद है और पहले टेस्ट से पूर्व निश्चित तौर पर एक अभ्यास मैच खेलेगी।’’
सीएसए और बीसीसीआई के बीच चर्चा जटिल हो गई थी क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड इससे खुश नहीं था कि साउथ अफ्रीका बोर्ड ने ऑस्ट्रेलियाई सीरीज का कार्यक्रम पहले ही तय कर लिया और यह सीरीज एक मार्च से शुरू होगी।
एक मार्च से साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया सीरीज शुरू होने से भारत दौरे का कार्यक्रम काफी व्यस्त हो गया है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘अब वे (सीएसए) सब कुछ कम समय में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं।’’ साउथ अफ्रीका दौरे के तुरंत बाद भारत टी20 ट्राई सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका जाएगी जिसके बाद सभी खिलाड़ी आईपीएल के लिए स्वदेश लौटेंगे।