देहरादून: प्रदेश के वित्त, संसदीय एवं भाषा मंत्री प्रकाश पन्त ने विधानसभा के अपने कार्यायल में भारतीय भाषा संस्थान के संस्थापक निदेशक प्रख्यात भाषा विज्ञानी पद्म श्री डाॅ0 डी0पी0 पट्नायक का शाल उढ़ाकर अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर सचिव भाषा श्रीमति ऊषा शुक्ला, उत्तराखण्ड भाषा संस्थान के पूर्व सचिव डाॅ0 मुनिराम सकलानी, एमकेपी डिग्री काॅलेज हिन्दी विभाग की अध्यक्ष डाॅ0 विद्या सिंह, प्रो0 चन्द्रभानु पट्नायक आदि भाषा-सहित जगत की विभूतियाॅं मौजूद थी।