भारतीय महिला हाकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि वर्ष 2018 में उनका लक्ष्य शीर्ष रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ सकारात्मक नतीजे लाना है। दो सप्ताह के ब्रेक के बाद 33 महिला खिलाड़ी कल से बेंगलूरू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र पर लगने वाले शिविर में हिस्सा लेंगी।
हरेंद्र ने कहा, ‘‘यह हमारे लिये काफी महत्चपूर्ण वर्ष है। पिछले साल प्रदर्शन संतोषजनक रहा जिसमें हमने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए शीर्ष दस में जगह बनाई। इस टीम में बड़े लक्ष्य हासिल करने का आत्मविश्वास है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लड़कियों को पता है कि वे बड़ी टीमों के खिलाफ अच्छा खेलकर अच्छे नतीजे दे सकती हैं। हमारा 2018 में यही लक्ष्य होगा।’’ अगले साल राष्ट्रमंडल खेल और एशियाई खेल होने वाले हैं। भारतीय टीम का 21 सदस्यीय शिविर 24 जनवरी तक चलेगा।
भारतीय टीम गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के बाद मई में कोरिया में पांचवीं महिला एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में भाग लेगी जबकि जून में स्पेन दौरे पर जायेगी। जुलाई में लंदन में विश्व कप होना है और अगस्त-सितंबर में जकार्ता में एशियाई खेल होंगे।
गोलकीपर: सविता, रजनी ई, स्वाति
डिफेंडर: दीप ग्रेस इक्का, पी सुशीला चानू, सुनीता लाकड़ा, गुरजीत कौर, एच लाल रूआत फेली, नवदीप कौर, रश्मिता मिंज, नीलू दादिया ।
मिडफील्डर: नमिता टोप्पो, निक्की प्रधान, दीपिका, करिश्मा यादव, रेणुका यादव, नवजोत कौर, मोनिका, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल, उदिता, एम लिली चानू, नीलांजली राय ।
फारवर्ड: रानी, वंदना कटारिया, प्रीति दुबे, रीना खोकार, अनुपा बारला, सोनिका, लालरेम्सियामी, पूनम रानी, नवनीत कौर, नवप्रीत कौर।