भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए एशिया कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। एशिया कप के क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम ने कजाकिस्तान की टीम को 7-1 से रौंदते हुए टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की।
भारत की तरफ से गुरजीत कौर ने हैट्रिक जमाई जबकि दीप ग्रेस और नवनीत कौर ने 2-2 गोल किए। कजाकिस्तान की ओर से एकमात्र गोल वेरा दोमैस्नेवा ने किया। इससे पहले भारत ग्रुप स्टेज में स्टेज में सभी मैच जीतकर नौ अंक के साथ शीर्ष पर रहा था। ग्रुप स्टेज में भारत ने सिंगापुर को 10-0 से, चीन को 4-1 से और मलेशिया को 2-0 से हराया।
FT! And India sail into the Semi Finals of the 9th Women's #AsiaCup2017 with a complete performance against Kazakhstan on 2nd Nov. pic.twitter.com/7dJ9hWoqjV
— Hockey India (@TheHockeyIndia) November 2, 2017
पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच अच्छा संघर्ष देखने को मिला और दूसरे मिनट में ही कजाकिस्तान की टीम ने पहला गोल दाग दिया। इसके 2 मिनट बाद ही गुरजीत कौर ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 1-1 से बढ़राबर कर दिया। दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में दीप ग्रेस (16वें मिनट) ने पेनल्टी से गोल कर भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी। इसके बाद नवजोत कौर ने 22वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया। इसके 5 मिनट बाद ही नवनीत कौर ने एक और गोल कर बढ़त को 4-1 कर दिया।
तीसरा और चौथा क्वार्टर भी भारत के नाम रहा। तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने 41वें और 42वें मिनट में एक के बाद एक गोल कर कजाकिस्तान को पूरी तरह से परास्त कर दिया। चौथे क्वार्टर में 56वें मिनट में आए आखिरी गोल की बदौलत भारत ने 7-1 से मैच अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारतीय टीम का अगला मैच 3 नवंबर को जापान और मलेशिया के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल मुकाबले के विजेता से होगा।
2 comments