नई दिल्ली: भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने इसरो को दक्षिण एशिया संचार उपग्रह जीसैट-09 के सफल प्रक्षेपण के लिए बधाई दी है।
अंतरिक्ष विभाग के सचिव और इसरो के प्रमुख ए. एस. किरण कुमार को भेजे संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “मैं दक्षिण एशिया संचार उपग्रह जीसैट-09 के सफल प्रक्षेपण के लिए इसरो की पूरी टीम तहे दिल से बधाई देता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि इस कदम से भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच मित्रता, सहयोग बढ़ेगा व संबंध और भी मजबूत होंगे”।
कृपया मेरी तरफ से इस अभियान से जुड़ी वैज्ञानिकों की टीम, इंजीनियरों, तकनीक विशेषज्ञों और इस मिशन में शामिल अन्य सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दें। मैं कामना करता हूं कि आने वाले वर्षों में इसरो को इसी तरह से सफलताएं मिलती रहे।”