17.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 02 शराब तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को भटिण्डा, पंजाब से शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 सदस्यों को जनपदीय पुलिस के सहयोग से जनपद आगरा से गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब (मूल्य लगभग 25 लाख रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-
1.    सतीश कुमार पुत्र मुंशीलाल निवासी-ग्राम-राजागढी, थाना-कोसीकलां,जनपद-मथुरा  ।
2.    हृदेश कुमार पुत्र गोविन्द शर्मा निवासी-ग्राम-गढी पटटी, थाना-होडल,जनपद-पलवल हरियाणा !

बरामदगी
1.    810 अदद पेटी राॅयल पटियाला विस्की अंग्रेजी शराब (कुल 38,800 पउआ) , 30 अदद पेटी ओल्ड प्रोफेसर विस्की अंग्रेजी शराब (कुल 360 बोतल) (मूल्य लगभग 25 लाख रूपये ।
2.    एक अदद टाटा ट्रक 12 टायरा नं0- HR 46 B 0469
3.    01 अदद आधार कार्ड
4.    01 ,,    पेन कार्ड
5.    03 ,,    ड्राइविंग लाइसेंस
6.    01 ,,    SBI का वीजा कार्ड
7.    01 ,,    एक्सिस बैंक का वीजा कार्ड
8.    01 ,,    आर0सी0
9.    02 ,,    मोबाइल फोन
10.    नगद 300 रूपये
11.    02 अदद  नम्बर प्लेट

विगत काफी दिनों से एस0टी0एफ उत्तर प्रदेष को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हरियाणा एवं पंजाब प्रान्त से उत्तर प्रदेष में बिक्री हेतु प्रतिबन्धित शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थीं । इस सम्बन्ध में श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वारा एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक व श्री श्याम कान्त, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0फील्ड इकाई, आगरा द्वारा उप निरीक्षक श्री आनन्द प्रकाश के नेतृृत्व में टीम गठित कर जनपद आगरा एवं उसके आसपास के जनपदों में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गई ।
अभिसूचना संकलन के दौरान दिनांकः 25-12-2017 की प्रातः विश्वसनीय स्रोत के माध्यम ज्ञात हुआ कि अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के कुछ सदस्य अंग्रेजी शराब की खेप लेकर थाना क्षेत्र सिकन्दरा जनपद आगरा से भगवान टाकीज आगरा शहर की तरफ आयेंगे ।  इस सूचना पर विश्वास करते हुए थाना क्षेत्र सिकन्दरा जनपद आगरा में कैलाश मोड एनएच-2 पर थाना सिकन्दरा पुलिस के साथ पहुॅचकर अपनी उपस्थिति छिपाते हुए घेराबन्दी की गयी।  थोड़ी देर बाद मुखबिर से प्राप्त सूचनानुसार एक टाटा ट्रक जनपद मथुरा की ओर एनएच-2 पर कैलाश मोड की तरफ आता हुआ दिखायी दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक चालक ने ट्रक की रफ्तार तेज कर भागने लगा , जिसका पीछा करके ट्रªक को थाना क्षेत्र सिकन्दरा में एनएच-2 पर कैलाश मोड के पास रोककर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उसमें सवार उपरोक्त 02 अभियुक्तों को दिनांक 25-12-17 की प्रातः लगभग 3.10 बजे थाना सिकन्दरा पुलिस जनपद आगरा के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई ।
पूछताछ पर गिरफ्तार  अभियुक्तों ने बताया कि वह इस विस्की अंग्रेजी शराब को जनपद भटिण्डा, पंजाब राज्य से लेकर आये थे । वह इस शराब की डिलेवरी को अवनीश उर्फ अश्वनी निवासी-ग्राम-उदन्नपुरा थाना-जैतपुर जनपद आगरा को व भगवान टाकीज चैराहे पर आगरा शहर में करनी थी । अवनीश उर्फ अश्वनी आगरा शहर में ही रहता है उससे हमारा सम्पर्क मोबाइल फोन द्वारा हो रहा था । यह अंगे्रजी शराब उत्तर प्रदेष में विक्रय हेतु प्रतिबन्धित है तथा इससे सरकार को राजस्व की भारी हानि होती है । पूछताछ से यह भी ज्ञात हुआ कि इस अवैध षराब के मूल्य मे पंजाब राज्य एवं उत्तर प्रदेष में काफी अन्तर है । इसी कारण उत्तर प्रदेष में इसकी तस्करी होती है ।
गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों को थाना-सिकन्दरा, जनपद- आगरा में दाखिल कर उनके विरूद्ध मु0अ0सं0-1459/17 धारा 60/72 आबकारी अधि0 व धारा 420/467/468/471 भादवि पंजीकृृत कराया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जारही है ।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More