बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में सोमवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र राजधानी के दक्षिण हुबेई राज्य में था।
सरकार ने कहा कि 4.3 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र हुबेई के लांगफांग शहर में था। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार भूकंप के झटकों के कारण जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप के कारण बीजिंग की इमारतों में हल्की कंपन महसूस की गई।
गौरतलब है कि चीन में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। इनमें से अधिकतर का केंद्र देश के दक्षिण पश्चिम में होता है। उत्तरी चीन भूकंप की ²ष्टि से कहीं अधिक सुरक्षित है। वर्ष 1976 में हालांकि बीजिंग के पूर्व में तांगशान भूकंप में 3,00,000 लोगों की मौत हो गई थी।
-समाचार जगत