भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने मंगलवार को ज्योती सिंह से शादी की। बता दें, उनकी पहली पत्नी ने आत्महत्या करली थी। इसके बाद उन्होंने काफी वक्त तक शादी से दूरी बनाए रखी और अब आखिरकार वह शादी के बंधन में बंध गए।
पवन सिंह ने ज्योति सिंह से शादी की। भले ही बड़े पर्दे पर पवन की जोड़ी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ जमती हो लेकिन असल जीवन में ज्योति उनकी हमसफर बन गई हैं। पवन और ज्योति ने बलिया में सात फेरे लिए। ज्योति बलिया की रहने वाली हैं।
बता दें, पवन की पहली पत्नी नीलम ने 8 मार्च 2015 को अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। पहली पत्नी की मौत के बाद पवन का नाम कई एक्ट्रेस से जुड़ा। हालांकि, वह इसे महज अफवाह बताते रहे।
पवन सिंह मूल रूप से बिहार के आरा के रहने वाले हैं और उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों और सैकड़ों एलबम में काम किया है। पवन ने बतौर सिंगर ही अपने करियर की शुरुआत की थी। उनका पहला एलबम 1997 में आया था। पवन ने ‘पवन राजा’, ‘भोजपुरिया राजा’, ‘सत्या’ और ‘सरकार राज’ जैसी फिल्मों में काम किया है।