भोपाल: मध्य प्रदेश में कॉन्स्टेबल के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान आरक्षित वर्ग के चयनित उम्मीदवारों के सीने पर उनका वर्ग लिख दिया। मामला राज्य के धार जिले का है। यहां बीते दिनों कॉन्स्टेबलों की भर्ती का अभियान चलाया जा रहा है। इन दिनों उनका स्वास्थ्य परीक्षण हो रहा है। इस मेडिकल टेस्ट में सामान्य और OBC के लिए 168 सेमी और एससी-एसटी के लिए 165 सेमी लंबाई तय की गई है। यहां आए उम्मीदवारों की पहचान के लिए जिला अस्पताल ने जो तरीका अपनाया वो ‘एमपी गजब है, सबसे अजब है’ के नारे से मेल खाता है। अस्पताल ने आरक्षित उम्मीदवारों के सीने पर ही उनके वर्ग का नाम लिख दिया।
इस पूरे घटनाक्रम में जिला अस्पताल के सीएमओ डॉ आरसी पनिका ने कहा उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि जिला अस्पताल में कोई मेडिकल चल रहा है लेकिन किसी भी अभ्यर्थी के शरीर पर SC/CT लिखा है तो यह गंभीर है। दोषी के खिलाफ किसी भी कीमत पर कार्रवाई होगी।
इस घटना पर जिला पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण हो रहा है। पिछली बार कुछ चूक हो गई थी, ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने ऐसा किया होगा। जांच के आदेश दिए गए है। अधीक्षक ने सीने पर SC/ST लिखे जाने की पुष्टि की है।
oneindia