भारत की युवा निशानेबाज मनु भाकर ने 1 महीने के भीतर तीसरा गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। 16 बरस की मनु ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में चल रहे आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। थाईलैंड की कन्याकोर्न हिरूनफोएम दूसरे स्थान पर रही। वहीं चीन की कैमन लू ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
मार्च महीने में मनु भाकर का ये तीसरा गोल्ड मेडल हैं। इससे पहले मनु ने मैक्सिको में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में 5 और 6 मार्च को लगातार दो गोल्ड मेडल जीते थे। पहला गोल्ड मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल (महिला) व्यक्तिगत कैटेगरी में जबकि दूसरा गोल्ड 10 मीटर एयर पिस्टल (मिक्स इवेंट) में हासिल किया था।
इस शानदार प्रदर्शन के बाद मनु पर कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड लाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। बता दें कि मनु भाकर ने अपने छोटे से करियर में जूनियर और सीनियर स्तर पर मिलाकर 16 पदक जीते हैं। जिनमें 10 स्वर्ण पदक हैं, जो इस सबसे कम उम्र की निशानेबाज़ की काबिलियत को बयान करता है।
हरियाणा की रहने वाली मनु भाकर ने 61वें राष्ट्रीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता में भारत की दिग्गज निशानेबाज़ हिना सिद्धू को 24 दिसम्बर 2017 को मात देकर सभी को हैरान कर दिया था। तब उनकी उम्र महज 15 वर्ष थी। इसके अलावा मनु ने नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया था।