मुंबई: बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर हैं। बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने जलवे बिखेरने के बाद मल्लिका इन दिनों समाजसेवा में लगी हैं। इन दिनों वह एक एनजीओ के साथ काम कर रही हैं। इसी एनजीओ को लेकर मल्लिका ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी है। मल्लिका ने इस बारे में ट्वीट भी किया है।
दरअसल, मल्लिका अपने एनजीओ के कोफाउंडर को भारत का वीजा न मिलने से परेशान हैं और इसके लिए उन्होंने अब विदेश मंत्री से मदद मांगी है। मल्लिका ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज के लिए लिखा है कि मैडम डच एनजीओ ‘फ्री ए गर्ल’ के कोफाउंडर को वीजा नहीं मिल पा रहा है। लगातार उनका वीजा रिजेक्ट किया जा चुका है। प्लीज मदद करें।
मल्लिका ने इस एनजीओ के बारे में बताया है कि यह एनजीओ मानव तस्करी और बच्चों को यौनउत्पीड़न से सुरक्षित रखने के लिए काम कर रहा है। एनजीओ के कोफाउंडर एवलिन होल्सकेन हैं, जिन्हें वीजा नहीं मिल पा रहा है।