लखनऊ: @ANI news up द्वारा अपने ट्विटर हैण्डल से सीसी टीवी फुटेज (वीडियो) जो जनपद पीलीभीत से सम्बन्धित था, ट्विटर पर अपलोड किया गया। उक्त वीडियो को समय 0921 बजे @acharyagaurav9 द्वारा अपने ट्विटर हैण्डल से यूपी पुलिस को टैग किया गया । उक्त वीडियो का मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के सोशल मीडिया सेल द्वारा अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि एक लड़की को एक लड़के के द्वारा मारा जा रहा है। तत्काल समय 0934 बजे उक्त वीडियो को सम्बन्धित जनपद पीलीभीत पुलिस को भेजा गया एवं जरिये दूरभाष वार्ता करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये ।
मुख्यालय द्वारा निर्देश के क्रम में पीलीभीत पुलिस द्वारा समय 1055 बजे थाना सुनगढ़ी में आरोपी युवक के विरूद्ध मु0अ0सं0 269/17 धारा 323/364/511 भादवि का अभियोग पंजीकृत किये जाने सम्बन्धित ट्वीट किया गया तथा समय 1422 बजे अभियुक्त को गिरफ्तार किये जाने के संबंध में ट्वीट करते हुए @ANI newsup व @acharyagaurav9 को टैग किया गया। उक्त त्वरित कार्यवाही की सोशल मीडिया पर आम जनता द्वारा प्रशंसा की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- अभिषेक गंगवार उम्र 25 वर्ष पुत्र हरचरन लाल निवासी गौवनेरी डान थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत ।