लखनऊ: विधि और न्याय के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही संस्था “जस्प्रुडेंशिया” की ओर से मानवाधिकारों पर नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। 16 अप्रैल को एमिटी इंटरनेशनल स्कूल विराजखंड के आॅडीटोरियम में पूर्वाह्न 10 : 30 बजे से शुरू होने वाली इस कांफ्रेंस का उद्घाटन प्रदेश की महिला कल्याण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण और पर्यटन मंत्री प्रोफेसर रीता बहुगुण्ाा जोशी करेंगी। डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर निशीथ राय कांफ्रेंस की अध्यक्षता करेंगे।
यह जानकारी देते हुए जस्प्रुडेंशिया के संस्थापक अध्यक्ष और कांफ्रेंस के मुख्य संयोजक शुभम त्रिपाठी ने बताया कि जाने-माने विधिवेत्ता पंडित कन्हैया लाल मिश्र के नाम से आयोजित की जा रही इस प्रथम कांफ्रेंस में देश के विभिन्न भागों से आने वाले प्रतिभागी प्रोफेसर, रिसर्च स्कॉलर और छात्र अपने अपने पत्रक प्रस्तुत करेंगे। त्रिपाठी ने बताया कि कांफ्रेंस में कई जाने माने विद्वान मानवाधिकारों पर अपने विचार भी व्यक्त करेंगे। दिन भर चलने वाली इस कांफ्रेंस का समापन सत्र शाम को होगा, जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।