मुंबई: मायानगरी मुंबई में हार्बर लाइन पर महिम स्टेशन के पास लोकल ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे. यह ट्रेन मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर से अंधेरी जा रही थी. इस घटना में 3 लोगों के घायल होने की खबर भी आ रही है मगर इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
शुक्रवार सुबह छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से अंधेरी जा रही लोकल ट्रेन के 4 डिब्बे महिम के पास पटरी से उतर गए. महिम और बांद्रा के बीच कुछ तकनीकी समस्या आ गई थी जिसके चलते ट्रेन को वापस वडाला की ओर लेकर जाया जा रहा था. मगर ट्रैक बदलते समय लोकल ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए.
एक मराठी वेबसाइट की खबर के अनुसार 3 लोगों को मामूली चोट आई. इनमे 1 महिला और दो पुरुष शामिल है. बता दें कि आज गणेशोत्सव का पहला दिन है ऐसे में ट्रेन डी-रेल होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. फिलहाल रेलवे के अधिकारी ट्रेन को दोबारा ट्रैक पर लाने के काम में जुटे हैं.