‘ए आर रहमान’ का नाम ही ऐसा है कि कोई भी एक नज़र देखने के लिए, उनकी मीठी आवाज सुनने के लिए कुछ कर गुजरने के लिए तैयार हो जाए. यही सोचकर फैन मुंबई में उनका शो देखने के लिए वहां पहुंचे. उन्होंने टिकट खरीदने के लिए भारी-भरकम कीमत भी अदा की. लेकिन जो हसरत वो लेकर गए थे ऐसा कुछ हो नहीं सका. रविवार को उनका शो था लेकिन गुस्से में वे उसे बीच में ही छोड़कर चले गए. जिससे दर्शक निराश हो गए.
शो में मैनेजमेंट की तरफ से काफी कमियां थीं. कुर्सियां की भी लंबाई कम थी जिसकी वजह से पीछे बैठने वाले लोग ठीक से देख नहीं पा रहे थे. वहीं स्टेज की हाइट भी काफी कम थी. शो बीच में छोड़कर चले जाने से फैंस ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, उन्होंने शो की टिकट खरीदने के लिए काफी पैसे दिए थे ताकि उन्हें स्टेज के पास की सीट मिल सके. लेकिन ऐसा हो नहीं सका. बहुत भीड़ जमा हो गई थी. मैनेजमेंट की तरफ से कमी थी वे शो का आयोजन ठीक से नहीं कर पाए.
वहीं रहमान को जब ये बातें पता चलीं तो उन्होंने कहा कि, ‘अगर आप मुझे नहीं देख पा रहे हैं तो मेरे गाने तो सुन ही सकते हैं.’ इसके बाद भी रहमान ने आधे घंटे परफॉर्म किया. फिर वो वहां से चले गए.
शो के बाद रहमान ने कहा कि, ‘अगर बाजार में अच्छे संगीत की मांग नहीं होती तो वो धुन बनाना बंद कर देते. रचनात्मक लोगों को खुद को व्यक्त करने के लिए गैर-परंपरागत तरीकों को ढूंढना चाहिए.’