लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 02 जुलाई, 2017 को वाराणसी में शहरी गरीब उपभोक्ताओं को निःशुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री जी द्वारा 20 लाभार्थियों को निःशुल्क विद्युत संयोजन का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि शहरी क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों को निःशुल्क विद्युत संयोजन दिए जाने की योजना लागू की गई है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले निवासियों को निःशुल्क विद्युत संयोजन दिया जाना है।
साथ ही, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत सभी 25,580 रुपए से कम वार्षिक आय वाले लाभार्थियों अर्थात पूर्ववर्ती अन्त्योदय योजना के लाभार्थी, उज्ज्वला योजना के तहत चयनित लाभार्थी, भारत सरकार/उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले आवासीय योजना के आवंटी लाभार्थी एवं तहसील अथवा जिलाधिकारी कार्यालयों द्वारा निर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने का प्रमाण पत्र धारी समस्त लाभार्थी भी इस योजना के पात्र हैं। प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक यह योजना सिर्फ प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लागू थी, किन्तु अब यह योजना प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में भी लागू हो गई है।