श्र०जी०| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम फैसले किए गए। मंत्रिमंडल ने बैठक में बजट के मसौदे को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही प्रदेश में खाद्य सुरक्षा आयोग के गठन और सैफई पीजीआई को मेडिकल विश्वविद्यालय के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी।
मंत्रिमंडल ने युवा कल्याण परिषद के कर्मचारियों को छठे वेतन का लाभ देने के प्रस्ताव और सरकारी डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी। अब सरकारी डॉक्टर 62 के बजाय 65 की उम्र में सेवानिवृत होंगे।
इसके अलावा प्रदेश में 1,308 कानूनगो की भर्ती के लिए भी मंत्रिमंडल ने अपनी सहमति दे दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय एनेक्सी में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश सरकार के कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे।
10 comments