लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज कैम्पियरगंज के सोनौरा ग्राम में राजकीय इण्टर काॅलेज तथा गोपालगंज उर्फ हरनामपुर में बनने वाले राजकीय बालिका इंटर कालेज का शिलान्यास किया। दोनों इण्टर काॅलेजों की कुल लागत लगभग 10 करोड़ रुपये है। काॅलेज के निर्माण हेतु धनराशि निर्गत की जा चुकी है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजकीय इण्टर काॅलेज सोनौरा स्व0 वीर बहादुर सिंह के नाम पर तथा गोपालगंज उर्फ हरनामपुर में बनने वाले राजकीय कन्या इण्टर काॅलेज का नाम डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के नाम पर होगा। वर्ष 2019-20 से इन काॅलेजों में पठन पाठन का कार्य आरम्भ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि राप्ती नदी के दोनों ओर इण्टर काॅलेज खुल जाने से छात्र-छात्राएं शिक्षा से लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि विकास कार्यों को उपेक्षित, वंचित तथा दबे कुचले लोगों के द्वार तक पहुंचाया जाये। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से चली आ रही जातिवादी व्यवस्था को समाप्त करते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का काम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। गांवों, किसानों एवं उपेक्षितों को योजनाओं का लाभ दिलाया गया है। जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना, निशुल्क विद्युत कनेक्शन योजना सहित 107 से अधिक जनकल्याणकारी योजनाएं प्रधानमंत्री जी ने प्रारम्भ की हंै, ताकि समाज के कमजोर वर्गाें का उत्थान हो सके। केन्द्र ने गरीब किसानों, युवाओं को ध्यान में रखकर अनेक योजनाएं चलाई हैं।
उन्होंने कहा कि उ0प्र0 के 86 लाख किसानों के एक लाख रुपये तक के फसली ऋण को माफ किया गया। पहली बार गांव के किसानों को आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक 9 लाख तथा शहरी क्षेत्र में 1 लाख 20 हजार आवास दिया जा चुका है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस बार बाढ़ में लोगों ने महसूस किया कि बाढ़ में कैसा राहत कार्य होना चाहिए। अयोध्या में 18 अक्टूबर को दीपावली भव्य रूप से मनायी जायेगी। 1225 गांव में जहां विद्युत उपलब्ध करायी गयी है, वहां विजय प्रकाश उत्सव मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर भारत को विकसित बनाना है, तो उसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश से करनी होगी। गांव के प्रधानों के खाते में सीधे पर्याप्त धन भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि धान का समर्थन मूल्य 1550 तथा 1590 प्रति कुन्तल घोषित कर दिया गया है, हम उन किसानों को 15 रुपये प्रति कुन्तल अतिरिक्त धन देंगे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी ने 130 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।