लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद महराजगंज के 11 अधिकारियों को निलंबित तथा 7 अधिकारियों को स्थानान्तरित करने के निर्देश दिये हैं। यह जानकारी आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने यह निर्देश जनपद महराजगंज के कलेक्ट्रेट सभागार मंे समीक्षा बैठक तथा जनपद के थाना, तहसील और चिकित्सालय के अपने निरीक्षण के दौरान दिए।
प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने थाना पुरन्दरपुर के एस0ओ0 श्री विनोद कुमार राव, थाना फरेन्दा के एस0ओ0 श्री चन्द्रेश यादव, एस0डी0एम0 नौतनवा श्री विक्रम सिंह व श्री गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव एस0डी0एम0, श्री संजय श्रीवास्तव बी0डी0ओ0, श्री रवि सिंह लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा, जिला कृषि अधिकारी मोहम्मद मुजम्मिल, कैजुल्टी मेडिकल आॅफिसर डाॅ0 शैलेष कुमार सिंह, श्री वी0एन0 ओझा अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0, डाॅ0 अरशद कमाल, डाॅ0 बी0एन0 वाजपेयी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री जी ने जनपद महराजगंज के जिला पूर्ति अधिकारी श्री अमित तिवारी, एन0आर0एल0एम0 के उपायुक्त श्री अशोक कुमार मौर्य, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री गायत्री देवी, अपर मुख्य अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, थाना पनियारा के एस0ओ0 श्री सुधीर कुमार सिंह, थाना श्यामदेउरवा के एस0ओ0 श्री श्रीकान्त राय, थाना कोठीभार के एस0ओ0 श्री रमाकान्त यादव को स्थानान्तरित करने के भी निर्देश दिए हैं। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री जी अपने जनपदीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जनपद महराजगंज और जनपद सिद्धार्थनगर के भ्रमण पर हैं।