श्रीनगर: मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आज हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने बडगाम के रेडबग इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बारे में सटीक खुफिया जानकारी मिलने के बाद कल शाम इलाके की घेराबंदी कर दी और खोज अभियान शुरू किया।
खोज अभियान के दौरान उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। रात में अभियान को रोक दिया गया लेकिन सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए इलाके की घेराबंदी बनाए रखी। आज सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘मुठभेड़ में आज सुबह तीन आतंकवादी मारे गए और घटनास्थल से कुछ हथियार तथा गोला बारुद बरामद किए गए हैं।’’ मारे गए आतंकवादियों की पहचान गूरीपुरा के आकिब गुल, बीरवाह के जावेद अहमद शेख और पुराने शहर में मलारत्ता के सज्जाद अहमद गिल्कर के रूप में हुई है।