रामपुर: थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि राजकीय मुद्राणालय के पास पूर्व मंे लूट को बदमाश माल बांट कर अगली घटना की तैयारी कर रहे हैं। इस सूचना पर थाना सिविल लाइन व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायंिरग की जिसमें एसएचओ कोतवाली श्री मनोज सिंह व एसएचओ सिविल लाइन श्री वी0के0मिश्रा व आरक्षी भूपेन्द्र सिंह के हाथ में गोली लगने से घायल हो गये। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त रियासत अली व इलियास को घायलावस्था में तथा जहीर खान, इरशाद, निसार उर्फ पुन्नू उर्फ मुल्ला जी व हासिम को गिरफ्तार किया गया। घायल पुलिस कर्मियों एवं बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 2 कारें, 03 तंमचें 315 बोर, 01 रिवालवर 32 बोर, 01 तंमचा 32 बोर, 01 पिस्टल 09 एमएम, 10 जीवित व 05 खोखा कारतूस, लूट को 353 ग्राम पीली धातु (सोना), 2 किलो 200 ग्राम सफेद धातु (चांदी) व 8000 रूपये बरामद किये गये।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने दिनांक 05-07-2017 को थाना सिविल लाइन व दिनांक 20-07-2017 को थाना कोतवाली क्षेत्र से लूट की घटनाओं को कारित किया जाना तथा बरामद माल उन्हीं घटनाओं से सम्बन्धित होना बताया। अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रियासत अली पुत्र हामिद अली शेख निवासी धर्मदास थाना नजीबाबाद, बिजनौर
2-इलियास पुत्र हबीब खान निवासी धर्मदास थाना नजीबाबाद, बिजनौर
3-जहीर खान पुत्र रहीस शेख नि0 सुजडू थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर हालपता पूजा कालोनी टोनिका सिटी गाजियाबाद
4-इरशाद पुत्र हाजी रसीद सैफी नि0 मलपुरा थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर हालपता अम्बा कालोनी नजीमउल्ला की कोठी थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर
5-निसार उर्फ पुन्नू उर्फ मुल्ला जी पुत्र युनुस नि0 लड्डावाला थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर
6-हासिम पुत्र मोहसिन पठान नि0 पूजा कालोनी थाना टोनिका सिटी गाजियाबाद
बरामदगी
1-2 कारें
2-03 तंमचे 315 बोर
3-01 रिवाल्वर 32 बोर
4-01 तंमचा 32 बोर
5-01 पिस्टल 09एमएम 10 जिन्दा कारतूस व 05 खोखा कारतूस
6-लूट का माल 353 ग्राम पीली धातु (सोना)
7-लूट की 2 किलो 200 ग्राम सफेद धातु (चांदी)
8-8000 रूपये