लखनऊ: उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव के पौत्र तेज प्रताप यादव और लालू प्रसाद यादव की बेटी राजलक्ष्मी के तिलक समारोह में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के की मान तो पीएम मोदी समारोह में शामिल होने के लिए 21 फरवरी को सैफई पहुंचेंगे।
मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप की शादी 26 फरवरी को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी राजलक्ष्मी से दिल्ली में होने जा रही है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी राजलक्ष्मी का तिलक लेकर 20 फरवरी को सैफई पहुंचेंगे।
कुछ दिनों पहले मुलायम सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने पोते की शादी के लिए आमंत्रित किया था। साथ ही मुलायम सिंह ने तेज प्रताप यादव के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी आमंत्रित किया है।
कार्यक्रम को लेकर एथलेटिक्स स्टेडियम में कॉटेज बनाए जा रहे हैं। वीवीआई को सैफई के गेस्ट हाउस में ठहराया जाएगा। एक अनुमान के अनुसार प्रदेश भर से करीब 30 हजार लोगो के पहुंचने की संभवाना है। मनोरंजन के लिए डिनर व म्यूजिक पार्टी का भी आयोजन किया जाना है। म्यूजिक कार्यक्रम में गायक अदनामी सामी को अपनी प्रस्तुति देंने के लिए आमंत्रित किया गया है।
उत्तर प्रदेश और बिहार के यह दोनों दिग्गज नेता पिछले कुछ समय से समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों का विलय करके उन्हें एक पार्टी के रूप में स्थापित करने के प्रयास में जुटे हैं। इन विपक्षी दलों में पूर्ववर्ती जनता परिवार से जुडे़ रहे छह दल सपा, जनता दल (सेक्युलर), राष्ट्रीय जनता दल (यूनाइटेड), इंडियन नेशनल लोक दल और समाजवादी जनता पार्टी हैं।
9 comments